मुझे खुशी है की मेरे फौजी साथी अब धीरे धीरे उद्यमिता की तरफ बढ़ रहे है , rural उद्यमिता की तरफ, अभी चंद महिने ही हुए है चर्चा शुरू किए और कल लोग अपने अपने ideas, opportunities को discuss कर रहे थे , वैसे primarily कल की चर्चा Msme Patna और DSCRD के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे कार्यकर्म Bihar Bioplastics पे ही थी, पर कई साथियों ने अपने ideas भी रखा, जो काफी बेहतर थे.
मुझे उम्मीद है की आज से 4 साल बाद जब अग्निवीर आयेंगे और उनमें से भी जो नोकरी के दौरान BBA complete कर चुके होंगें वे देश और समाज निर्माण के स्तंभ बनेंगे
कई बार हम पूरी सोच को न समझ के विरोध शुरू कर देते हैं, समय देना जरूरी है पूरी सोच समझने के लिऐ
संजीव श्रीवास्तव
रोजगार उत्प्रेरक
